🔴 आरती संग्रह : सभी देवी-देवताओं की आरती यहाँ उपलब्ध है

🙏 बाबा रामेश्वरदास जी की आरती 🙏

बाबा रामेश्वरदास जी
ॐ जै श्री ब्रह्मचारी बाबा, जै श्री ब्रह्मचारी । परम दयामय बाबा, जै हो तपधारी ॥ ॐ जै श्री ब्रह्मचारी ॥1॥ विप्र वंश प्रभु प्रगटे, सिरोही है ग्रामा । शिवकुण्ड किन्ही तपस्या, श्रीनन्द गुरु नामा ॥ ॐ जै श्री ब्रह्मचारी ॥2॥ जटा मुकुट अतिसुन्दर, केसर तिलक किए। नेत्र राम रस पीते, युग-युग नाथ जिए ॥ ॐ जै श्री ब्रह्मचारी ॥3॥ वण्डी भूषित तन पर, गले माला सोहे। उज्वल धोती कटि पर, चरण कमल मोहे ॥ ॐ जै श्री ब्रह्मचारी ॥4॥ कारोली मारोली, विघोपुर वासी । मन्सा करी तपस्या, जै प्रभु सुख राशी ॥ ॐ जै श्री ब्रह्मचारी ॥5॥ बाडलवास बलेश्वर, वृन्दावन जाते । पाणेता भैरूँजी, दर्शन को आते ॥ ॐ जै श्री ब्रह्मचारी ॥6॥ देव ऋषि जन आवे, जै जै कार करे । अन्नपूर्णा माता, नित्य भंडार भरे ॥ ॐ जै श्री ब्रह्मचारी ॥7॥ ब्राह्मणवास विराजो, भक्तन सुखकारी, प्रभु मुद मंगलकारी । सेवक किस विध गाये, महिमा अति भारी ॥ ॐ जै श्री ब्रह्मचारी ॥8॥ दिव्य सुनारी मंदिर, वन वन के वासी । सेवक जन प्रभु पद की, कव झांकी मिलसी ॥ ॐ जै श्री ब्रह्मचारी ॥9॥ माव भक्ति से निशदिन, हरि गुण जो गाने, प्रभुजी राम गुण जो गावे, मिले दयामय बाबा, सेवक सुफल पावे ॥ ॐ जै श्री ब्रह्मचारी ॥10॥ मिले संत तपधारी ॥ ॐ जय श्री ब्रह्मचारी ॥ जो बोले सो अमंगल मिटे – श्री गुरुदेव भगवान की जय ॥ श्री गुरुचरणकमलेभ्यो नमः ॥ श्री गुरुचरणकमलेभ्यो समर्पितम् ॥

🔗 अन्य देवी-देवताओं की आरती